Jaunpur News: बदलापुर फोरलेन हाइवे पर दौड़ती लग्जरी कार में लगी आग, जलकर हुई खाक

image

बदलापुर (जौनपुर)।
शनिवार देर रात जिले के सरोखनपुर गांव स्थित फोरलेन हाइवे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक लग्जरी कार अचानक आग का गोला बन गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाराणसी जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमौली गांव निवासी शांतनु सिंह अपने एक मित्र के साथ किसी काम से वाराणसी से लखनऊ जा रहे थे। जब उनकी कार सरोखनपुर गांव के पास पहुंची, तो अचानक उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।