Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर हुई गोलीबारी, बरसाये गये ईट पत्थर, पुलिस की गाड़ी छतिग्रस्त


जौनपुर। एसपी डॉ. अजय पाल के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ और अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुंगराबादशाहपुर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। गश्त के दौरान सतहरिया चौकी से होते हुए सुजानगंज ओवरब्रिज की ओर जा रहे थे कि स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक रामजनम यादव ने सूचना दी कि पशु चोरी की घटना को अंजाम देने वाला एक संगठित गिरोह पिकअप गाड़ी में घूम रहा है।

कुछ समय बाद स्वाट टीम प्रभारी ने बताया कि 7-8 बदमाश एक पिकअप गाड़ी में भैंस चोरी करके रामनगर की ओर भाग रहे हैं और उनकी टीम बदमाशों का पीछा कर रही है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ रामनगर रोड पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद एक पिकअप गाड़ी तेज रफ्तार से आती हुई दिखी, जिसके पीछे स्वाट टीम की गाड़ी लगी थी। पुलिस को सामने से आता देख पिकअप चालक ने अचानक गाड़ी रोकी और बैक गियर में स्वाट टीम की गाड़ी को स्वाट टीम कर्मियो को जान से मारने की नियत से जोर से टक्कर मार दी, इस टक्कर से स्वाट टीम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। 

पुलिस टीम पर फायरिंग

पिकअप में सवार बदमाशों ने ईंट-पत्थर के साथ-साथ पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों में पंचम प्रजापति पुत्र सुखराम प्रजापति निवासी ग्राम सुकरना, थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर और दूसरा संतोष पुत्र ब्रान्डी हरिजन निवासी ग्राम नरायनपुर, थाना करौंदी कला, जनपद सुल्तानपुर शामिल हैं। दोनों बदमाशों को लगभग 04:45 बजे गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के पास से दो 315 बोर के तमंचे, एक जीवित और एक मिस कारतूस, 315 बोर के दो खोखा कारतूस, एक पिकअप गाड़ी (जिसमें तीन जीवित और एक मृत चोरी की भैंसें), दो मोबाइल फोन और 790 रुपये नकद बरामद हुए। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

मुकदमा दर्ज और फरार बदमाशों की तलाश जारी

गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ मुंगराबादशाहपुर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मौके से फरार अन्य बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now