जौनपुर : पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने जनपद की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया है। इस क्रम में हाल ही में निरीक्षक से क्षेत्राधिकारी (सीओ) के पद पर प्रमोट हुए संजय वर्मा को मड़ियाहूं सर्किल का क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा मड़ियाहूं सर्किल में तैनात विवेक सिंह को बदलापुर का सीओ बनाया गया है। पुलिस प्रशासन के इस कदम को जनपद में कानून व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। गौरतलब है कि संजय वर्मा ने अपने पुलिस कैरियर में कई थानों का नेतृत्व किया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें मड़ियाहूं सर्किल का दायित्व सौंपा गया।