जौनपुर: जिले के जफराबाद क्षेत्र अन्तर्गत महरूपुर गांव के पास रविवार भोर में राष्ट्रीय राजमार्ग वाराणसी लखनऊ पर पंजाब से कोलकाता जा रही ट्रेलर डीजे को बचाने के चक्कर में पलट गई। जिसमें चालक घायल हो गया। खलासी बाल-बाल बच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टेलर गाड़ी नंबर PB05 AR 11 5 7 पंजाब से कोलकता के वर्धमान जिले के लिए सात सौ ग्यारह बोरी आलू लेकर चला। महरुपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग वाराणसी लखनऊ पर डीजे खड़ा था। उसी को बचाने के चक्कर में टेलर खंदक मे डीजे को हल्का टक्कर मारते हुए पलट गई। टेलर का चालक अब्दुल हामिद पुत्र मोहम्मद समीर निवासी रामपुर मदारी थाना मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी घायल हो गए। उसके पास बैठा खलासी मोहम्मद आफताब निवासी रामपुर मदारी थाना मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी बाल बाल बच गया। गाड़ी के पलटने के कुछ समय बाद सूचना पर पहुंची जफराबाद पुलिस ड्राइवर को जौनपुर मुख्यालय हॉस्पिटल पहुंचाए। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। खलासी बाल बाल बच गया। कुछ ही समय बाद आवागमन सुचारू रूप से संचालित हुआ।
Jaunpur News: डीजे को बचाने के चक्कर में आलू से लदी ट्रेलर पलटी, ड्राइवर घायल, बाल बाल बचा खलासी #avpnews24
Avp News24 is one of the leading Hindi News Portal of Uttar Pradesh. Avp News24 brings you latest news in Hindi.
Sunday, November 17, 2024
Tags :

