जौनपुर : जिले के खेतासराय अन्तर्गत मानी कलाँ गाँव में रविवार की सांय एक अधेड़ का शव घर के कमरे में छत के चुल्ले के सहारे रस्सी से लटकता मिला। घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासी नेसार अहमद (45 वर्ष) रविवार को शाम अपने घर के कमरे में रस्सी के सहारे लटका शव देख घर के लोग रोने चिल्लाने लगे। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग एकत्र हो गए। रस्सी के सहारे लटकते शव को लोगों ने कमरे से बाहर निकाला और पुलिस को बगैर सूचना दिए शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। घटना के पीछे का कारण लोग पारिवारिक कलह बता रहे है वहीं ग्रामीण कुछ और ही कहानी बता रहे हैं।
Below Post Ad
पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें - Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

