जौनपुर : जिले के खेतासराय अन्तर्गत मानी कलाँ गाँव में रविवार की सांय एक अधेड़ का शव घर के कमरे में छत के चुल्ले के सहारे रस्सी से लटकता मिला। घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासी नेसार अहमद (45 वर्ष) रविवार को शाम अपने घर के कमरे में रस्सी के सहारे लटका शव देख घर के लोग रोने चिल्लाने लगे। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग एकत्र हो गए। रस्सी के सहारे लटकते शव को लोगों ने कमरे से बाहर निकाला और पुलिस को बगैर सूचना दिए शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। घटना के पीछे का कारण लोग पारिवारिक कलह बता रहे है वहीं ग्रामीण कुछ और ही कहानी बता रहे हैं।
पारिवारिक कलह के चलते अधेड़ ने की आत्महत्या, पुलिस को सूचना दिए बिना स्वजन शव को दफनाया #avpnews24
नवंबर 18, 2024