अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर: ताइक्वांडो खिलाड़ी हत्याकांड मामले में यूपी पुलिस का दरोगा गिरफ्तार, साजिश रचकर अनुराग यादव का करवाया था हत्या


ताइक्वांडो खिलाड़ी हत्याकांड में यूपी पुलिस का दरोगा गिरफ्तार

जौनपुर। यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में ताइक्वांडो खिलाड़ी की निर्मम हत्या का मामला अब नया मोड़ ले चुका है। पुलिस ने इस क्रूर हत्या की साजिश में लिप्त पाए गए यूपी पुलिस में तैनात एके दरोगा को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया है। जांच में यह खुलासा हुआ कि घटना से एक दिन पहले और बाद में दारोगा की हत्या आरोपियों से बार-बार बातचीत हुई थी, जिससे उसकी साजिश में संलिप्तता प्रमाणित हुई है।

घटना का विवरण

इस जघन्य हत्या की घटना 30 अक्टूबर की सुबह घटित हुई, जब एक भूमि विवाद के चलते अनुराग यादव उर्फ छोटू, जो एक ताईक्वांडो खिलाड़ी था, पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। धारदार हथियार से उसकी गर्दन काटकर उसकी नृशंस हत्या कर दी गई, जिससे परिवार और स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए। मृतक के परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए पाँच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिनमें मुख्य अभियुक्त लालता प्रसाद यादव, उसका पुत्र रमेश यादव और मेरठ के मवाना थाना में तैनात एसआई राजेश यादव शामिल हैं।

जांच के बाद गिरफ्तारी

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी लालता प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा, मुख्य आरोपित रमेश यादव और उसका छोटा भाई 31 अक्टूबर को लखनऊ के अलीगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। मामले की जांच के दौरान पुलिस को साक्ष्य मिले कि इस हत्या के एक दिन पहले और बाद में एसआई राजेश यादव की लगातार आरोपियों से फोन पर बातचीत होती रही। गौराबादशाहपुर थाना प्रभारी ने राजेश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया, जिसके बाद उसके षड्यंत्र में शामिल होने की पुष्टि हुई।

पुलिस की कार्रवाई

साक्ष्यों के आधार पर राजेश यादव को शनिवार दोपहर करीब 2:45 बजे हिरासत में लेकर धारा 191(3), 131, 103(2), 61(2)(a) BNS और 7 CLA एक्ट के तहत आरोपित किया गया और न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे तुरंत जेल भेज दिया गया।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    HomeTrendingVideosStoriesProfile