तेजीबाजार (जौनपुर)। सात बहनों व चाचा के बीच जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो बहने हुई घायल। पुलिस ने चाचा समेत पांच पर दर्ज किया मुकदमा। थाना क्षेत्र के जीरिक पुर निवासी उर्मिला देवी ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि शनिवार को जमीन के बंटवारे को लेकर हम सातों बहनों के बीच बातचीत व वाद विवाद हो रहा था। इसी दौरान मौके पर पहुंचे मेरे चाचा धौकल, राजन, अमन निवासी जीरिकपुर एवं राजेश कमलेश निवासी गौरा खुर्द में लाठी डंडे से सावित्री, सरिता सुशीला व मुझ पर हमला कर दिया।
सात बहनों के विवाद में हुई मारपीट पांच पर दर्ज हुआ मुकदमा
नवंबर 27, 2024
Also Read ...
Tags