अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर में मुठभेड़: गोली लगने से घायल दो अंतर्जनपदीय पशु तस्कर गिरफ्तार, तमंचे, नगदी और चोरी की बाइक बरामद


Jaunpur news

जौनपुर । जिले के थाना जफराबाद और थाना लाइन बाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने दिनांक 27 नवंबर 2024 को एक मुठभेड़ के दौरान दो अंतर्जनपदीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में दोनों आरोपी घायल हो गए। पुलिस ने उनके कब्जे से 315 बोर के 2 तमंचे, 2 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल और 12,200 रुपये नगद बरामद किए।

मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक जफराबाद जय प्रकाश यादव और प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार सतीश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ रात में गश्त पर थे। हौज मोड़ पर एक मुखबिर से सूचना मिली कि पशु चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की योजना बनाई। कुछ ही देर में जौनपुर की ओर से मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। मुखबिर ने इशारा कर बताया कि यही दोनों पशु तस्कर हैं।

पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास किया। पीछा करते हुए पुलिस ने बैजाबाद बाईपास के पास उन्हें रोकने की कोशिश की, जहां उन्होंने फायरिंग कर दी। एक गोली प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के पास से गुजर गई। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों आरोपी पैर में गोली लगने घायल हो गए।

घायलों की पहचान साहिल (23 वर्ष) पुत्र मुस्तकीम निवासी सरवरपुर और दानिश (22 वर्ष) पुत्र मोहम्मद असलम निवासी भुडकुडहा जौनपुर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान साहिल के पास से 9,200 रुपये और एक तमंचा बरामद हुआ, जबकि दानिश के पास से 3,000 रुपये और एक तमंचा मिला। पूछताछ में दोनों ने पशु तस्करी के अपने गिरोह का खुलासा किया। वे भैंस और बकरी चोरी कर अन्य जिलों में बेचते थे।

पुलिस ने घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल, जौनपुर भेजा और इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया। आरोपियों पर जिले के विभिन्न थानों में पशु चोरी और तस्करी के मामले दर्ज हैं।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    HomeTrendingVideosStoriesProfile