Type Here to Get Search Results !

Anurag Yadav Hatyakand: ताइक्वांडो खिलाड़ी का पांचवा नाबालिग हत्या आरोपित गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.


गौराबादशाहपुर (जौनपुर): उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के कबीरूद्दीनपुर गांव में 30 अक्टूबर को ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गर्दन काटकर की गई हत्या के मामले में गौरा बादशाहपुर पुलिस ने पांचवें आरोपित को आरा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है। चूंकि यह आरोपित नाबालिग है, इसलिए पुलिस ने उसका चालान कर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है।

बताते चले कि उक्त हत्याकांड में ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ छोटू के चाचा रामजस यादव ने 6 लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी थी। जिसमें एक आरोपित लालता यादव को पुलिस ने घटना के दिन उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मुख्य हत्या आरोपित रमेश यादव और एक नाबालिग ने लखनऊ थाने में आत्मसमर्पण कर दिया था। हत्या की साजिश रचने में मुख्य भूमिका निभाने वाले एसआई रमेश यादव को गौराबादशाहपुर पुलिस ने आत्मसमर्पण के बाद गिरफ्तार कर लिया था। उक्त हत्याकांड में छठवें आरोपित लालमोहन की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है थाना अध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now