जौनपुर। तिलकधारी सिंह महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राज पाण्डेय को राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (कृषि मंत्रालय, भारत सरकार) के कृषि उपनिदेशक पद पर मनोनीत किया गया। डा. राज पाण्डेय इसका श्रेय स्व. पंडित जयनारायण पांडेय व माता पिता तथा बड़े भाई आनन्द पाण्डेय व पूरे परिवारजनों देते हैं। इनके कामयाबी में डॉ. रजनीश सिंह (विभागाध्यक्ष) तिलकधारी सिंह महाविद्यालय का विशेष रूप से सहयोग रहा। डॉ. पाण्डेय जिले के तेजीबाजार क्षेत्र के कटरा गांव के निवासी हैं। ये पिछले 5 साल से तिलकधारी सिंह महाविद्यालय में अध्यापन का कार्य कर रहे थे।