महराजगंज (जौनपुर)। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को थानाध्यक्ष महराजगंज ओमप्रकाश पांडेय के निर्देशन में उप-निरीक्षक शिवप्रसाद पांडेय ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
बता दे दिनांक 26 नवंबर 2024 को अभियुक्त मोहम्मद भोनू (पुत्र जान मोहम्मद), उम्र 35 वर्ष, निवासी लमहन, थाना महराजगंज, को प्राथमिक विद्यालय लमहन मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय थाने पर मु.अ.सं. 185/2024, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान उच्चतम न्यायालय, मानवाधिकार आयोग और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के आदेश-निर्देशों का पूर्णत: पालन किया गया।