Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर कांग्रेस नेता नदीम ने एक्स (X) पर महाराष्ट्र सरकार को घेरा, जानें क्या कहा ?

Baba Siddiqui murder, Nadeem Javed criticizes Maharashtra govt, political reaction, law and order, double-engine govt failure, security concerns.

jaunpur-news-baba-siddiqui-hatya-congress-nadeem-maharashtra-sarkar

जौनपुर। कांग्रेस नेता नदीम जावेद ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना पर गंभीर सवाल उठाए। इस घटना पर जावेद ने अपने पोस्ट में कहा कि महाराष्ट्र की डबल इंजन सरकार में अपराध का तांडव जारी है, और क़ानून का कोई ख़ौफ़ नहीं है। ये वारदात सरकार की नाकामी को भी बयान करती है।

उन्होंने उनकी मौत पर गहरा दुःख जताते हुए कहा कि वे सिर्फ़ राजनीतिक ही नही, बल्कि पूरे महाराष्ट्र के अज़ीम शख्सियत थे। उनका असमयिक  हत्या पर विश्वास करना बेहद कठिन है। जिस तरीके से धमकियां मिलने के बाद उन्हें वाई श्रेणी सुरक्षा के बीच घटना को अंजाम देने से महाराष्ट्र सरकार की क़ानून व्यस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ी कर रही है। जावेद ने सरकार से मांग की कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।



पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now