Avp News24 is one of the leading Hindi News Portal of Uttar Pradesh. Avp News24 brings you latest news in Hindi.
जौनपुर। यूपी एसटीएफ और सिकरारा थाने की पुलिस ने एक व्यापारी की सुपारी लेकर हत्या करने जा रहे तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास पिस्टल कारतूस बरामद हुआ।
 |
व्यापारी की हत्या करने जा रहे तीन शूटरों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार |
पुलिस के अनुसार यह हत्या 30 अक्टूबर किया जाना था लेकिन इससे पूर्व ही आरोपियों को पकड़ लिया गया। हत्या की साज़िश एक महिला ने रची थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. उ.प्र. लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में शातिर अपराधियों की निगरानी के क्रम में एस.टी.एफ. मुख्यालय लखनऊ पर शातिर अपराधियों की मुखबिर और तकनीकी विशेषताओं से निगरानी के क्रम में प्राप्त अभिसूचना से जानकारी प्राप्त हुई कि जनपद के थाना सिकरारा निवासी शातिर अपराधी सुनील उपाध्याय उर्फ ओम उपाध्याय, सुशील सरोज व मुकेश कुमार उर्फ जय हिन्द व एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात के साथ मिलकर सीमेन्ट व्यवसायी कमलेश पाठक पुत्र आनन्द पाठक निवासी सिकरारा जनपद जौनपुर की हत्या का षडयन्त्र रचा जा रहा है। इस काम के लिए पैसे की व शस्त्र की व्यवस्था सुनील उपाध्याय व बोबी उर्फ सैफ व उसकी प्रेमिका के साथ मिलकर सीमेन्ट व्यवसायी कमलेश पाठक की हत्या की साजिश की जा रही है जिसके लिए उनके द्वारा दो शूटर को तैयार किया गया है। जिनका नाम सुशील सरोज पुत्र श्याम बिहारी सरोज निवासी ग्राम ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद- जौनपुर व जयहिन्द उर्फ मुकेश उर्फ कल्लू पुत्र भरतराम निवासी ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद- जौनपुर है तथा 23 अक्टूबर की शाम को हत्या की घटना कारित करने के लिए अपराधियों द्वारा गाडी व असलहे की व्यवस्था की जा चुकी है।
इस सूचना पर एस.टी.एफ. मुख्यालय लखनऊ से उ0नि0 प्रताप नारायण सिंह, उ0नि0 विनोद कुमार सिंह मय हमराह के रवाना होकर जनपद थाना सिकरारा जौनपुर आकर बुधवार को मुखबिर और तकनीकी विशेषताओं से प्राप्त अभिसूचना को जमीनी श्रोतों से विकसित कर मुखबिर खास से मुलाकात कर जानकारी देकर पतारसी सुरागरसी हेतु मामूर किया गया। उक्त तथ्यों के आधार पर थाना सिकरारा पुलिस टीम एव एस.टी.एफ लखनऊ टीम के सहयोग से अवैध तमंचों के साथ अभियुक्तों को सुजानगंज रोड सिकरारा से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.- 266/24 धारा 3(5)/55/61(2) बीएनएस व 3/25 आयुद्ध अधि. थाना सिकरारा जनपद जौनपुर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।