अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: जौनपुर डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र सिंह ने नम्रता यादव को दिया पुरस्कार


Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले में शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेज-5 की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" योजना के तहत जिले की बेटियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।

आपको बता दे कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जू-जूत्सू खेल में देश की तरफ से विश्व चैम्पियनशिप जो ग्रीस में 22-28 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित हो रहा है। बताते चले कि उक्त जिले की नम्रता यादव पुत्री स्व. अमरनाथ यादव ग्राम तियरा, पो. बदलापुर खेल मे उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु जनपद जौनपुर में बालिकाओं को खेल में प्रेरणा देने के लिए 51000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी और साथ ही उत्तर प्रदेश खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति जौनपुर द्वारा भी 25000 रुपये की प्रोत्साहन राशि को बालिका को प्रदान किया गया।


जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने इस मौके पर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खेल प्रोत्साहन पर विशेष ध्यान दे रही है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार के साथ-साथ नौकरी भी प्रदान कर रहे हैं। इसी क्रम में जौनपुर में बेटियों को खेल में आगे बढ़ाने के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। नम्रता का चयन प्रोत्साहन हेतु किये जाने हेतु जनपद के मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम को भी धन्यवाद दिया।


इस कार्यक्रम में जिले के प्रमुख अधिकारी अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान, क्षेत्राधिकारी नगर देवेन्द्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय, क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा, फुटबॉल कोच चंदन सिंह और बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय ने प्रतिभाग किया।


हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +