जौनपुर: जिले के तेजीबाजार थाना क्षेत्र के बरचौली निवासी खुशबू मिश्रा पुत्री वीरेंद्र मिश्रा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के टीएम पर अपने पापा का एटीएम लेकर पैसे निकालने आई थी। उस समय यूनियन बैंक आफ इंडिया के एटीएम में पैसा नहीं था लेकिन एटीएम के पास खड़े एक अज्ञात व्यक्ति ने खुशबू से कहा कि एटीएम कार्ड हमें दीजिए मैं पैसा निकाल कर आपको दे देता हूं। उसने एटीएम दे दिया। एटीएम में पैसे न होने के कारण उससे भी पैसे नहीं निकले। उस वक्त मौके का फायदा उठाकर वह अज्ञात व्यक्ति एटीएम बदलकर वहां से फरार हो गया। जब तक खुशबू मिश्रा समझ पाती कि मेरा एटीएम बदल गया है तब तक उस व्यक्ति ने किसी अन्य एटीएम से एक लाख रुपया निकाल लिया। पीड़ित ने लिखित सूचना देकर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखा पढ़ी कर कार्रवाई की जा रही है।
जौनपुर: ATM कार्ड बदलकर अज्ञात व्यक्ति ने युवती के खाते से निकाले एक लाख रुपये, मुकदमा दर्ज
Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
सोमवार, अक्टूबर 28, 2024