Photo: Avp News 24 |
जौनपुर: जिले के सुजानगंज राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में संस्कृत गीत युवा वर्ग में राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुजानगंज की बी. ए द्वितीय वर्ष की छात्रा आस्था कीर्ति पाण्डेय ने मंडल में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। छात्रा क्षेत्र के बरपुर गांव की रहने वाली है। छात्रा के पिता डा सत्यनाथ पाण्डेय संस्कृत महाविद्यालय राजाबाजार में प्राध्यापक पद पर है। यह प्रतियोगिता 28 सितंबर को वाराणसी में आयोजित की गई थी। जहां छात्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। छात्रा को आशुतोषानंद गिरी जी महराज ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। छात्रा की इस सफलता पर डा विजय लक्ष्मी पांडेय, डा के. के. उपाध्याय, डा राकेश पांडेय, वेद प्रकाश त्रिपाठी आदि ने पसन्नता व्यक्त किया है।