खेतासराय (जौनपुर) : नहर पंचायत खेतासराय के पुराना थाना के समीप मंगलवार को मैजिक ने एक बाइक में टक्कर मार दी परिणामस्वरूप बाइक सवार तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों का निकट के एक निजी अस्पताल में उपचार कराया गया घायलों में नगर के जोगियाना मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय सालिम, 22 वर्षीय मटरू, 20 वर्षीय नदीम शामिल थे जो एक बाइक से थे और जौनपुर की तरफ जा रहे थे ऐसे में सामने से आ रही मैजिक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी इनका उपचार चल रहा है चिकित्सक के अनुसार अब वह ख़तरे से बाहर हैं।