खेतासराय (जौनपुर) : नहर पंचायत खेतासराय के पुराना थाना के समीप मंगलवार को मैजिक ने एक बाइक में टक्कर मार दी परिणामस्वरूप बाइक सवार तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों का निकट के एक निजी अस्पताल में उपचार कराया गया घायलों में नगर के जोगियाना मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय सालिम, 22 वर्षीय मटरू, 20 वर्षीय नदीम शामिल थे जो एक बाइक से थे और जौनपुर की तरफ जा रहे थे ऐसे में सामने से आ रही मैजिक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी इनका उपचार चल रहा है चिकित्सक के अनुसार अब वह ख़तरे से बाहर हैं।
Jaunpur: मैजिक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल
Jaunpur live news,Purvanchal news,Jaunpur News In Hindi,Jaunpur Live,Jaunpur,jaunpur news,recent,Uttar Pradesh News,Hindi News,
बुधवार, अक्टूबर 02, 2024
Tags :