अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर: पत्रकार बरसाती लाल कश्यप की मदद के लिए आगे आए पूर्व सांसद धनंजय सिंह और वानर सेना के संरक्षक अजीत सिंह

पत्रकार बरसाती लाल कश्यप

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के अड़ियार गांव निवासी पत्रकार बरसाती लाल कश्यप की मदद के लिए पूर्व सांसद धनंजय सिंह और वानर सेना के आगे आए हैं। बरसाती लाल, जो कई वर्षों से गले में 5 किलो का ट्यूमर झेल रहे हैं, ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की थी, जिसके बाद उनकी मदद के लिए लोग जुटने लगे।

बरसाती लाल के पोस्ट के वायरल होते ही अजीत सिंह ने फेसबुक पर एक अपील की, जिसके बाद कुछ ही घंटों में उनके खाते में 20,000 रुपये से अधिक जमा हो गए। वहीं, पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने उनके इलाज की जिम्मेदारी उठाते हुए जल्द ही उनके ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू कराने की घोषणा की है।


बरसाती लाल अपने परिवार, जिसमें उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे शामिल हैं, के साथ बेहद कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे हैं। बिना किसी स्थायी आय और जमीन के, उनका परिवार इस समय गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, उनके ट्यूमर के ऑपरेशन में लाखों रुपये का खर्च आएगा, जो उनके लिए वहन करना संभव नहीं है। इस मुश्किल घड़ी में वानर सेना और धनंजय सिंह के सहयोग से उनके जीवन में उम्मीद की एक नई किरण जागी है। जैसे-जैसे मदद का कारवां बढ़ता जा रहा है, बरसाती लाल के परिवार को फिर से जीने की आस मिलने लगी है।


बरसाती लाल कश्यप

फोन न. - 9236865252



हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +