महराजगंज (जौनपुर)। स्थानीय विकासखंड के खजुरन निवासी सुनील कुमार यूनियन बैंक में उप क्षेत्रीय प्रमुख के पद पर आजमगढ़ में तैनात हैं। सुनील कुमार के पुत्र स्नेहिल कुंवर सिंह को यूपीएससी 2023 के आधार पर आईएएस रैंक मिलने पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता जताई है। प्रथम प्रयास में ही स्नेहिल कुंवर सिंह ने 2022 में उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा में चौथी रैंक पाकर अपर सिविल जज के पद पर आजमगढ़ में तैनात हुए थे। प्राइमरी से लेकर हाई स्कूल तक की इनकी शिक्षा जनपद में ही हुई है। पिता के दिल्ली स्थानांतरित होने पर इंटर की पढ़ाई दिल्ली में हुई जहां वह टॉपर रहे। ला की पढ़ाई बेंगलुरु में करने के बाद इनके शोध पत्र विदेशी पत्रिकाओं में भी प्रकाशित हुए थे। इनके बड़े भाई अमित सिंह जौनपुर में कृषि वैज्ञानिक के पद पर तैनात हैं। जबकि छोटे भाई अंकित सिंह आईआईटी कानपुर से पढ़ाई करने के बाद जापान में इंजीनियर के पद पर तैनात है। स्नेहिल कुंवर सिंह के आइएएस के पद पर चयनित होने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य रामचंद्र, दिनेश सिंह पाल, बृजेश पाल एवं ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पिता पुत्र को बधाई दिया। वही गांव में ग्रामीणों द्वारा पटाखे फोड़ मिठाइयां भी बांटी गई।