सुल्तानपुर । जिले की रहने वाली दीक्षा वर्मा ने अपनी मेहनत और लगन से डॉक्टर बन कर अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है। दीक्षा ने वर्ष 2023 मे MBBS की पढ़ाई पूरी की और 16 जुलाई 2024 को मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया (MCI) की परीक्षा को पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त की। इस उपलब्धि से उनके परिवार और शुभचिंतकों में खुशी की लहर है।
बताते चले कि कादीपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख राजमणि वर्मा की बेटी दीक्षा वर्मा है। बेटी के इस सफलता के सम्बन्ध मे जब मीडिया वालों ने पूर्व प्रमुख से वार्ता किया तो, वह भावुक होकर कहा की मेरी पत्नी कमलेश कुमारी का सपना था की मेरी बेटी दीक्षा डॉक्टर बनकर मरीजों की सेवा करे, लेकिन उनका सपना अधूरा रहा क्योंकि लम्बी बीमारी के चलते उनकी मृत्यु हो चुकी है, उन्होंने उदास मन से कहा कि अगर आज मेरी पत्नी होती तो हम लोग एक अलग अंदाज़ मे खुशी मनाते। फिर भी मैं अपनी बेटी के इस सफ़लता से अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। वही घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा और सभी ने दीक्षा की उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।