Type Here to Get Search Results !

यूपी के जौनपुर में झोलाछाप डॉक्टर ने ली 06 वर्षीय बालक की जान, क्लीनिक बंद कर हुआ फरार, मुकदमा दर्ज


जौनपुर न्यूज़। यूपी के जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से ऋषभ नामक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद, मृतक के परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बारा निवासी 6 वर्षीय ऋषभ, पुत्र रनदीप, अपने ननिहाल ग्यासपुर नोनारी गांव में रह रहा था। बुधवार की शाम ऋषभ मुंह पर निकले छाले के इलाज के लिए मानी कलां स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर गया। आरोप है कि डॉक्टर ने उसे एक इंजेक्शन दिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई और मुंह से झाग निकलने लगा। ऋषभ की हालत लगातार बिगड़ती देख परिजन उसे अन्यत्र ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही ऋषभ की मौत हो गई। वही आरोपी डॉक्टर क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो गया और पुलिस केस के डर से अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है। देर रात मृतक की मां पूनम की तहरीर पर आरोपी झोलाछाप डॉक्टर उदयराज के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मृतक के शव को पी एम के लिए भेज दिया।वही कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक बच्चे की मां की शिकायत पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ 106 बी एन एस में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +