बदलापुर। विकासखंड के मुरादपुर कोटा में स्थित पीएम श्री विद्यालय की वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में विधायक रमेश मिश्रा शामिल हुए। पीएम श्री के नोडल शिक्षक डॉक्टर ओमप्रकाश गुप्त अभिभावको से अपील किया कि अधिक से अधिक नामांकन कराकर बच्चों को शिक्षा दिलाये। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम सहाय पाण्डेय ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने अच्छे परिणाम लाने वाले बच्चों तथा एआरपी डॉक्टर ओमप्रकाश गुप्त, उमेश चंद दुबे, राज भारत मिश्र, राकेश कुमार पाल तथा कैलाश नाथ रजक को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, अनिल कुमार पांडे, सुनील चतुर्वेदी, डॉ विभा शुक्ला, डॉ ज्योति मिश्रा, डॉ यामिनी सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन उमेश चंद दुबे ने किया। आए हुए अतिथियों का आभार विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया।