महराजगंज (जौनपुर)। थाना परिसर में गुरुवार को स्थानांतरित थानाध्यक्ष की विदाई के सम्मान को लेकर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्थानांतरित थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह को गणमान्य लोगों द्वारा फूलो की माला पहनाकर पुस्तक का उपहार देकर विदाई दी गई। विदाई समारोह मे उपस्थित गणमान्य लोगो ने कहा कि पूर्व थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह महराजगंज का 8 माह का कार्यकाल सराहनीय रहा जो अपराध पर अंकुश लगाने में सफल रहे। थाने पर फरियादियो का आदर के साथ सम्मान करते थे जो कभी भी भुलाया नही जा सकता। तेजतर्रार थानाध्यक्ष जिनका स्थानांतरण खुटहन थाने पर एसओ पर हुआ है ऐसे कर्मठशील अधिकारी जहां भी रहेगे इनकी छवि चमकती ही रहेगी। वही लोगो ने नए थानाध्यक्ष से भी अपराध पर अंकुश लगाए रखने की उम्मीद जताई है।
Jaunpur News: स्थानांतरण पर महराजगंज थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह को दी गई विदाई
Avp News24 is one of the leading Hindi News Portal of Uttar Pradesh. Avp News24 brings you latest news in Hindi.
गुरुवार, जून 20, 2024