जौनपुर न्यूज़ । गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा द्वारा किए गए तबादलों में कल रात्रि फिर से एक बड़ा बदलाव हुआ। त्रिवेणी सिंह, जिन्हें चंदवक थाना प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गए थे। उनको अचानक से पुलिस लाइन ट्रांसफर कर दिया गया। चंदवक थाने पर ज्वाइन करने की प्रक्रिया में ही थे कि उनका यह तबादला हुआ। पुलिस लाइन से राजाराम द्विवेदी को प्रभारी गौराबादशाहपुर नियुक्त किया गया है। बृजेश कुमार गुप्ता को थाना चंदवक की कमान सौंपी गई है। सूत्रों के अनुसार, त्रिवेणी सिंह को हटाए जाने का कारण एक मामले की जांच बताई जा रही है। तबादलों में हुए इस फेरबदल से पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।
JaunpurNews: चंदवक थाने पर ज्वाइनिंग से पहले ही लाइन हाजिर हुए एसआई त्रिवेणी सिंह
Avp News24 is one of the leading Hindi News Portal of Uttar Pradesh. Avp News24 brings you latest news in Hindi.
शनिवार, जून 22, 2024