Jaunpur News: जौनपुर के बदलापुर में प्रशासन ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर की मदद से मंदिर खाते की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण को कब्जा मुक्त करवाया। मंदिर खाते की जमीन पर गांव के ही कुछ लोग कब्जा कर अवैध निर्माण किया था।
बताते चले कि डीएम रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देश पर बदलापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत उर्दपुर गेल्हवा गांव में मंदिर खाते की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण को तहसीलदार बदलापुर राकेश कुमार ने राजस्व टीम एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर उक्त जमीन की पैमाइश करवाया। जिसके बाद मंदिर खाते की जमीन पर बुलडोजर की मदद से अवैध कब्जों को ध्वस्त कराया। इस कार्रवाई में लेखपाल अतुल तिवारी, चंद्रशेखर और पुलिस टीम भी मौजूद रही।