ऊक्त गांव के मौर्य बस्ती निवासी चंद्रिका मौर्या के बन्द मकान के एक कमरे में से बदबू आ रही थी।गांव के लोगो को शक हुआ। तब किसी ने जाकर देखा तो वहां एक कमरे में सड़ी गली लाश दिखाई पड़ी। लाश मिलने की सूचना पर गांव के लोग जमा हो गए। पुलिस को घटना की सूचना दी गयी। मौके पर चौकी प्रभारी ईश्वरचंद त्रिपाठी मय फोर्स पहुंच गए। उन्होंने शव को बाहर निकलवाया। गांव के लोगो ने मृतक की पहचान पड़ोस के गांव महरुपुर गांव निवासी परमिंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय महेंद्र सिंह के रूप में किया। घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए।मृतक तीन भाई थे सभी भाई अलग अलग रहते है।एक बही यह थे एक सूरत तथा एक गांव में ही रहता है।मृतक अकेला रहता था। बताया जाता है मृतक कुछ दिन पूर्व अपनी जमीन बेचा था। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।