अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : रविवार 5 मई को जनपद में 12 केन्द्रों पर आयोजित होगी नीट यूजी 2024 की परीक्षा



जौनपुर न्यूज़। एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी) द्वारा आयोजित नीट यूजी (NEET UG 2024) की परीक्षा पांच मई दिन रविवार को जनपद के 12 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित की जायेगी। 

बताते चले कि जिसमें इस परीक्षा में कुल 7451 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 05ः20 तक आयोजित की जायेगी। परीक्षार्थी को किसी भी दशा में किसी भी परीक्षा केन्द्र पर दोपहर 01ः30 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जायेगा। सभी परीक्षार्थी की सलाह दी जाती है कि 10ः30 बजे तक अपने -अपने परीक्षा केन्द्रों पर समय पर या यदि संभव हो तो पहले पहुंचें। जिससे 11 बजे से उनका बाॅयोमैट्रीक उपस्थिती समय से पूर्ण की जा सके।  समस्त परीक्षार्थीयों को सूचित किया जाता है कि वह अपने प्रवेश पत्र के साथ दो फोटो, एक पारदर्शी पानी की बोतल, एक पहचान पत्र अवश्य लाये। परीक्षार्थी को बाॅल प्वाइंट पेन परीक्षा कक्ष में उपलब्ध कराया जायेगा। परीक्षार्थी अपने साथ किसी भी प्रकार कोई इलेक्ट्राॅनिक गैजेट या कम्युनिकेशन उपकरण लाना पूर्णतः वर्जित है।  परीक्षार्थी को आदेशित किया जाता है कि अपना मोबाइल परीक्षा केन्द्र के बाहर ही रखे। किसी भी दशा में परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल जमा नहीं किया जायेगा।  



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    HomeTrendingVideosStoriesProfile