महराजगंज (जौनपुर)। पहले मंगेतर बन करता रहा बात अब शादी तुड़वाने का बना रह दबाव। आहत लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा। महराजगंज विकास खंड के मनिकापुर निवासी संदीप सिंह के बहन की शादी आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के कोदहरा निवासी कुलदीप सिंह के साथ 25 नवंबर को तय हुई तो कुछ दिनों बाद अज्ञात फोन कालर कुलदीप सिंह बनकर लड़की से बात करने लगा। 28 अप्रैल को गोद भराई की रश्म के बाद अज्ञात कालर लड़के के घर फोन करके शादी तोड़ने का दबाव बनाने लगा। लड़की के भाई द्वारा समझाने बुझाने के बाद दोनों परिवारों को धमकी देने लगा। ऐसे में संदीप सिंह की तहरीर पर सुजानगंज पुलिस ने अज्ञात कालर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now