जौनपुर। यूपी के जौनपुर में डा. अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कयार गांव में जमीनी विवाद में एक बृध्द की गोली मारकर हत्या करने तथा दो अन्य को मार पीटकर घायल करने के आरोप में थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम ने मां, बेटा, बेटी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। यह सनसनीखेज वारदात मंगलवार की सुबह हुई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सराख्वाजा थाना क्षेत्र के कयार गांव में मकान के निर्माण कार्य के दरम्यान बारजा निकालने को लेकर मंगलवार दिनांक- 07.05.2024 को सुबह लगभग 09.00 बजे एजाज पुत्र मो0 फारुफ उम्र करीब 68 वर्ष व अरमान पुत्र सलाम उम्र लगभग 35 वर्ष के बीच जमीन के विवाद को लेकर मारपीट हो गया। पहले मारपीट हुई उसके बाद आरोप है कि अरमान ने कट्टे से फायर करके गोली एजाज के पेट में मार दिया। घायल एजाज को परिवार वालो ने आनन फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहाँ पर एजाज की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। वही इस घटना में दो अन्य को भी चोटें आई है।
पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मुख्य आरोपी अरमान, इशरत जहां, हुसना बानों, निवासी कयार तथा इरफाना पत्नी बहाजुद्दीन निवासी पोटरिया तथा पांच नाबालिंग आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
बरामदगी का विवरण
01 पिस्टल 32 बोर मय 02 कारतूस
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. प्र. नि. राजेश कुमार मिश्रा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
2. निरीक्षक अपराध श्री शेष कुमार शुक्ला थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
3. का. मुचकुन्द यादव थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
4. म. का. शिवानी त्रिपाठी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now