जौनपुर। जनपद अंतर्गत गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नयासंड स्थित बी ए जी पब्लिक स्कूल की वैन में उस वक्त आग लगी जब वह बच्चों से खचाखच भरी हुई थी और उन्हें विद्यालय की छुट्टी के बाद घर छोड़ने के लिए जा रही थी। आग लगने के बाद बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। शोर शराबा सुनकर पुलिस और स्थानीय लोगों ने किसी तरह से बच्चों को वहां से सुरक्षित निकाला। हालांकि की घटना में स्कूल वैन पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई।
मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी सिटी डॉक्टर बृजेश कुमार गौतम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस बल के साथ वैन में लगी आग को बुझावाया। बीएजी पब्लिक स्कूल की छुट्टी होने के बाद लगभग 2 बजे स्कूल की मैजिक वैन का चालक मोनू वाइन में बच्चों को लेकर उन्हें घर छोड़ने के लिए जा रहा था। गौराबादशाहपुर थाना गेट के ठीक सामने ड्राइवर की सीट के पीछे से धुआं निकलता देखकर बच्चों ने शोर मचाया, जिस पर चालक ने तत्काल वैन को खड़ा कर दिया और सारे दरवाजे खोलकर बच्चो को बाहर निकालने लगा। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तथा थाने की पुलिस भी मौके पर दौड़कर पहुंच गई, तथा बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद बच्चों को विद्यालय के दूसरे वाहन से सकुशल उनके घर पहुंचवा दिया गया। घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। संभवतः शॉर्ट सर्किट की वजह से ऐसी घटना हुई है। घटना को लेकर किसी भी अभिभावक ने कोई तहरीर नहीं दी है। विद्यालय के प्रबंधक आशीष राय का कहना है कि वाहन बच्चों को घर छोड़कर वापस आ रहा था तब वैन में आग लगी है। वैन में कोई बच्चा उस समय नही था। घटना के वक्त विद्यालय का दूसरा वाहन मौके पर पहुंच गया तथा चालक ने वाहन रोक दिया जिससे बच्चे उतरकर घटना को देखने लगे संभवत उन्ही बच्चों को लोगों ने जलते हुए वाहन में बैठा हुआ मान लिया था।