जौनपुर: बहुजन समाजवादी पार्टी ने जौनपुर लोकसभा सीट से जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कला रेड्डी पत्नी धनंजय सिंह को बहुजन समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वही इस सीट पर श्री कला धनंजय सिंह के आने से इस सीट की लड़ाई अब त्रिकोणी दिखाई देने लगी है।
बता दे कि लोकसभा जौनपुर सीट पर जहां भाजपा से महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह को टिकट दिया है, तो वही समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा पर विश्वास जताते हुए अपना प्रत्याशी घोषित किया है। श्रीकला रेड्डी के पति धनंजय सिंह साल 2009 में जौनपुर लोकसभी सीट से सांसद चुने गए थे। उन्होने भी बसपा के टिकट पर चुनाव जीता था। इस चुनाव में धनंजय सिंह ने करीब 80 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी। जो पूर्वाचल के सबसे बड़ी जीत में शामिल थी। इससे पहले 2 बार धनंजय सिंह रारी विधानसभा सीट से साल 2002 और 2007 में विधायक रहे। धनंजय के सांसद चुने जाने के बाद उनके पिता राजदेव सिंह भी मल्हनी सीट से उपचुनाव में विधानसभा का चुनाव जीते थे।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now