Type Here to Get Search Results !

जौनपुर के बेटे ने यूपीएससी में चयनित होकर बढ़ाया क्षेत्र का मान, परिवार मे खुशी की लहर

जौनपुर न्यूज़। यूपी के जनपद जौनपुर के महराजगंज क्षेत्र अंतर्गत खजुरन निवासी स्नेहिल कुंवर सिंह ने यूपीएससी 2023 में 534 वी रैंक प्राप्त कर बढ़ाया
REPORTED BY : अभिषेक यादव (जौनपुर) 
EDITED BY : AVP NEWS 24


जौनपुर न्यूज़। यूपी के जनपद जौनपुर के महराजगंज क्षेत्र अंतर्गत खजुरन निवासी स्नेहिल कुंवर सिंह ने यूपीएससी (UPSC) 2023 में  534 वी रैंक प्राप्त कर बढ़ाया क्षेत्र का मान है, जिसके बाद इनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

आपको बताते चले कि मौजूदा समय में अपर सिविल जज आज़मगढ़ के पद पर कार्यरत स्नेहिल कुंवर जी उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा 2022 में चौथी रैंक प्राप्त कर चयनित हुए थे।इनके पिता सुनील कुमार यूनियन बैंक में उप क्षेत्र प्रमुख ग़ाज़ीपुर के पद पर तैनात हैं। बड़े भाई अमित कुमार सिंह कृषि वैज्ञानिक, अमिहित, जौनपुर व मंझले भाई अंकित कुमार सिंह आईआईटी कानपुर से पढ़ाई करने के बाद जापान में कार्यरत हैं। 


इनकी सफलता से उत्साहित ग्रामीणों ने गांव में आयोजित कार्यक्रम में स्नेहिल कुंवर को गुलदस्ता अर्पित कर बधाई दिया। उत्साहित ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया। वही स्नेहिल कुँवर सिंह ने अपने इस सफलता का सारा श्रेय अपने परिवार व गुरुजनों को दिया है। इस दौरान  रामचन्द्र, प्रधान दिनेश चन्द पाल, बृजेश पाल, सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now