REPORT BY : कुंदन निषाद (जौनपुर)
EDITED BY : AVP NEWS 24
जौनपुर। यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत सुइथाकला क्षेत्र का असैथा पट्टी बलजोर निवासी व पुलिस में निरीक्षक अखिलेश चन्द्र पाण्डेय का बेटा अमय सेना में लेफ्टिनेंट बन अपने सपने को साकार किया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों समेत क्षेत्रीय लोगों में हर्ष का माहौल छा गया। लोग बधाई देते नजर आए।
आपको बताते चले कि उक्त गांव निवासी अमय कुमार पाण्डेय बचपन से ही सेना में अधिकारी बनने के संजोए सपने को अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत मंगलवार जारी एनडीए 2023 की परीक्षा परिणाम में 164वीं रैंक लाकर लेफ्टिनेंट बन अपने सपने को साकार कर लिया ।बता दें कि उन्नाव जनपद में बतौर पुलिस निरीक्षक के पद पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अमय के पिता अखिलेश चन्द्र पाण्डेय परिवार समेत लखनऊ में पत्नी श्रृष्टि पाण्डेय की देखरेख में रखकर बच्चों की शिक्षा दीक्षा करा रहे थे। वहां सीटी मांटेसरी से इण्टर तक की शिक्षा दीक्षा प्राप्त कर अमय उक्त पद के लिए 2023में एनडीए की परीक्षा दिए थे।इस बाबत उन्होंने पिता से प्रेरणा लेकर बचपन से ही अधिकारी बनना अपना सपना बताया। सफलता के पीछे माता पिता और गुरूजनो के अलावा शिक्षण कार्य कर रहे बड़े पिता ब्रह्मदेव पाण्डेय, जनार्दन पाण्डेय व चाचा दीपक पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन को महत्वपूर्ण बताया। सबके बावजूद उन्होंने युवाओं के लिए कड़ी मेहनत और लगन का सन्देश दिया।उनकी इस सफलता पर परिजनों समेत क्षेत्रीय लोगों में हर्ष का माहौल छा गया लोग मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।