REPORTED BY : अभिषेक यादव (जौनपुर)
EDITED BY : AVP NEWS 24
सुइथाकला (जौनपुर)। यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत क्षेत्र के पिपरौल निवासी व पेशे से वकील कपिल देव मिश्र की पौत्री सृष्टि मिश्रा अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 95 वीं रैंक पर सफलता प्राप्त कर आईपीएस बन क्षेत्र समेत जिले का नाम रोशन कर दिखाया। उनकी इस सफलता पर परिजनों समेत क्षेत्रीय लोगों में हर्ष का माहौल देखा गया।
भारतीय विदेश सेवा में अवर सचिव की भूमिका निभा रहे पिता आदर्श मिश्रा और माता बबिता मिश्रा की संतान के रूप में सृष्टि अपने दो बहन और एक भाई में सबसे बड़ी है। आपकी बेसिक शिक्षा दक्षिण अफ्रीका के डरबन से शुरू हो कर दिल्ली के लेडी श्री राम कालेज से अर्थशास्त्र (आनर्स) से स्नातक के रूप में सम्पन्न हुई। इसी दौरान तैयारी के बीच यूपीएससी 2023 की परीक्षा में 95वीं रैंक लाकर आईपीएस बनी। वार्ता के दौरान उन्होंने आईएएस बनने की चाहत दिखाई। अपनी सफलता के पीछे उन्होंने माता पिता, दादी दादा, चाचा-चाची के अलावा गुरूजनो समेत कड़ी मेहनत का होना बताया ।फिलहाल उनकी इस सफलता पर चाचा अमित मिश्रा ने बताया कि वह बचपन से ही मेधावी प्रतिभा की धनी थी। बृजेश उपाध्याय, आशीष, प्रमोद यादव समेत तमाम शुभचिंतक हर्ष जताते हुए बधाई देते नजर आए।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now