Jaunpur Lok Sabha : बसपा ने जौनपुर लोकसभा सीट से श्रीकला धनंजय सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह का कहना है, कि श्रीकला सिंह के चुनावी मैदान में आने से भाजपा और सपा का ही सीधे- सीधे नुकसान है, ये तीनों लोग आपस में एक दूसरे का ही वोट काटेंगे और ऐसे में समाज विकास क्रांति पार्टी की जीत पूरी तरह से पक्की हो गई है। उन्होंने कहा कि जौनपुर की जनता सभी प्रत्याशियों के बारे में अच्छी तरह से जानती है इस लिए जनता इस बार परिवर्तन करेगी। उन्होंने कहाकि जल्द ही हम अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी करने वाले है, अब तक हमने 26 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दिया है और खुद मैं जौनपुर लोकसभा से इन तीनो पार्टियों के प्रत्याशियों हराने के लिए मैदान में उतर चुका हूं।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now