आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ ने राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुआ, जिसमें मोनिका ने तीसरा स्थान हासिल कर ब्रांज मेडल अपने नाम कर लिया, जिससे वह अपने परिवार और कोच रामसजन यादव का नाम आगे बढ़ाया हैं। बता दें कि मोनिका केरात क्षेत्र के ग्राम मुरलीपुर की निवासी है जो पब्लिक इंटर कॉलेज की पूर्व छात्रा रही है। मोनिका की उपलब्धि पर जिले में खुशी का माहौल बन गया है। वहीं केराकत स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एकादमी के अध्यक्ष राजेश साहू 'राजू' के अलावा समस्त पदाधिकारियों सहित खिलाड़ियों ने मोनिका यादव, पिता अनिल यादव, कोच राम सजन यादव को बधाई दिया। बता दें कि मोनिका ने नन्दनी नगर गोण्डा में 20, 21, 22 को आयोजित तीन दिवसीय जूनियर चैम्पियनशिप के 57 किलो भार वर्ग में पदक जीता है। जैसे ही इसकी जानकारी लोगो को हुई तो केराकत क्षेत्र के तमाम खिलाड़ियों, समाजसेवियों, व्यापारियों, शुभचिन्तकों ने मोनिका को बधाई दिया है।
जौनपुर की बिटिया मोनिका ने प्रदेश पटल पर लहराया परचम, जीता ब्रांज मेडल
Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
शुक्रवार, मार्च 22, 2024
जौनपुर। यूपी के जनपद जौनपुर अन्तर्गत केराकत क्षेत्र के निवासी अनिल यादव की लाडली बेटी मोनिका यादव ने ब्रांज मेडल प्राप्त करके अपने कोच व परिवार सहित पूरे प्रदेश को भी गर्वित बना दिया है। मोनिका के इस बड़ी कामयाबी पर इनके करीबीयों ने बधाई देना शुरू कर दिया हैं।