Type Here to Get Search Results !

जौनपुर न्यूज : हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य प्री प्राइमरी आंगनवाड़ी बच्चो के मनोबल को बढाना - किरन पांडेय

Get the latest breaking news on Avpnews24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.

हुबलाल यादव  (जौनपुर)
जौनपुर : बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग और बालविकास पुष्टाहार विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम महराजगंज ब्लाक सभागार में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा के प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह और खण्ड शिक्षाधिकारी श्रीमती किरन पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की गयी इसके बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय महराजगंज के बच्चो द्वारा सरस्वती बंदना और  स्वागत गीत प्रस्तुत की गयी ! साथ ही साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत किया गया।


कार्यक्रम में 30 आंगनवाडी के बच्चो ने भाग लिया तथा सभी विद्यालयो के नोडल शिक्षक भी शामिल रहे। साथ ही साथ  276 निपुण बच्चो को प्रशस्ति पत्र और तथा 50 आंगनवाडी बच्चो किट वितरित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह ने बेशिक शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मै प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी को धन्यवाद देता हू कि उन्होने शिक्षा पर जोर देकर बच्चो के भविष्य उज्जवल करने का काम किया है आज कान्वेंट स्कूल के बच्चो के अभिभावक अपने बच्चे का नाम कटवाकर प्राईमरी स्कूल मे नाम लिखवा रहे है।

खण्ड शिक्षाधिकारी श्रीमती किरन पाण्डेय ने कहा कि हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास पुष्टाहार विभाग का समन्वय स्थापित करना है  नई शिक्षा नीति 2020 को धीरे धीरे प्री प्राइमरी आंगनवाड़ी तथा प्राइमरी कक्षाओ में लागू किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता उमानाथ यादव ने किया। इस मौके सीडीपीओ गीता भारती कस्तूरबा की वार्डेन पूनम अग्रहरि वरिष्ठ शिक्षक रमाशंकर पाल लालमणि यादव राजेन्द यादव चन्द्रप्रकाश मिश्र लालता प्रसाद केशव सिंह उमेन्द्र प्रताप सिंह प्रमोद कुमार जंगबहादुर राजेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

(बच्चो की रंगोली देख खुश हुई खण्ड शिक्षा अधिकारी )

प्री प्राइमरी स्कूल व प्राईमरी स्कूल के बच्चो ने ब्ला परिसर मे जगह जगह रंगोलिया बनाई थी जिसे विधायक प्रतिनिधि गंगाप्रसाद सिह एबीएसए किरन पांडेय  सीडीपीओ गीता भारती कस्तूरवा की वार्डेन पूनम अग्रहरि के साथ कई अभिभावको ने बच्चो की रंगोली देख प्रसन्नता जाहिर की। साथ साथ मुख्आं अतिथि विधायक प्यरतिनिधि गंगाप्गरसाद सिंह  और एबीएसए किरन पांडे ने आंगनवाडी कार्यकत्रियो द्वारा  लगाई गयी प्रदर्शनी में पुष्टाहार सम्बन्धित पकौडे का भी स्वाद चखा।

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now