महराजगंज (जौनपुर)। आशा बहू कल्याण समिति के तत्वाधान में 9 सूत्रीय मांगो को लेकर आशा बहुओ ने गुरूवार महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर घेराव किया !प्रदर्शन कर रही आशा बहुओ का कहना है कि लगातार हम लोग 24 घंटे की सेवा करते है इसके वावजूद भी सरकार हमे स्थाई कर्मचारी का दर्जा नही दे रही है। सीएचसी महराजगंज परिसर में प्रदर्शन कर रही आशाओ ने नारेबाजी करते हुए मांग पूरी न होने तक कलमबंद हडताल की चेतावनी दी है।
मांग पत्र में प्रमुख बिन्दु स्थाई सरकारी कर्मचारी का दर्जा,टुकड़े में न देकर एक निश्चित मानदेय की व्यवस्था हो कोविड कार्य में शामिल होने वाली सभी आशा बहनो के बच्चो के भविष्य के लिए उचित मानदेय , विभिन्न प्रकार की सभी प्रोत्साहन राशि के बारे में विभाग द्वारा जानकारी दिए जाने ,सारे कागजात की रीसिविंग तथा उचित मानदेय दिलाने की मांग मुख्यमंत्री से की गयी है। प्रदर्शन कर रही आशा बहुओ ने मांग पत्र सीएचसी अधीक्षक डा० राजेन्द्र प्रसाद को सौपा। प्रदर्शन में आशा संगनी मालती सिंह अमरीकन पटेल गीता तिवारी रेखा सिंह ममता सिंह रिंकी मिश्रा फूलकुमारी पाठक आरती समेत क्षेत्र की दर्जनो आशा बहुए मौजूद रही।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News को फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now