अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण पर प्रशासन का चला बुलडोजर, दो सगे भाइयों ने जमीन पर किया था कब्जा



खुटहन । यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत ताजुद्दीनपुर गांव में सरकारी जमीन में निर्माण शुरू कर अवैध कब्जा करने का प्रयास पुलिस प्रशासन ने फेल कर दिया।

ख़बर यह है कि नायब तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार सरोज, लेखपाल दूधनाथ, अशोक यादव, और अभिषेक सिंह ने शनिवार की शाम को एसडीएम शाहगंज के आदेश पाते ही  पुलिस बल के साथ मिलकर बुलडोजर से अवैध निर्माण को ढहवा दिया।


आपको बता दे की ताजुद्दीनपुर गांव में दो सगे भाई युसुफ व युनुस सरकारी भूमि के बगल अपना मकान बनाने के महीनों पूर्व से सरकारी भूमि में अवैध निर्माण शुरू कर दिए। ग्रामीणों की शिकायत पर कई बार काम रोका गया, लेकिन शिकायत के बावजूद वे दोनों भाई चोरी छिपे निर्माण करते रहे। काम न रुकने पर इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी शाहगंज से की गई। जांच में आरोप साबित हुआ और पुलिस बल के साथ राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण को ढहा कर जमीन को खाली करा दिया।


यह सीधा संदेश है कि किसी भी रूप में सरकारी संपत्ति का अवैध रूप से कब्जा करना गलत है, और सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई कर सकती है। 



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    HomeTrendingVideosStoriesProfile