अपने मन पसंद की खबरें खोजें

JAUNPUR NEWS : सीवर पाइप लाइन बिछाने के कार्य के धीमी प्रगति से डीएम हुए खफ़ा, लगाई फटकार



जौनपुर न्यूज़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ द्वारा अमृत योजना के अन्तर्गत जौनपुर शहर हेतु निर्माणाधीन सीवरेज योजना की समीक्षा बैठक उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) के अधिकारियों तथा कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन, प्रा0लि0, नोएडा (उ0प्र0) के प्रतिनिधियों के साथ जनसुनवाई कक्ष में की गयी। 

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा परियोजना की धीमी प्रगति पर एवं अन्य खोदी गयी सड़कोंं के समयान्तर्गत मोटरेबल व स्थायी पुनर्स्थापन न किये जाने से जनमानस को आवागमन में हो रही असुविधा पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी एवं कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन, प्रा0लि0, नोएडा (उ0प्र0) के प्रोजेक्ट मैनेजर अर्पित सिंघल को कड़े निर्देश दिये गये कि मैनपावर व टी0एण्ड पी0 बढ़ाते हुये प्रत्येक दशा में कार्यो को निर्धारित समय में पूर्ण करायें तथा जिन सड़को को खोदकर सीवर बिछाया जा रहा है, उन्हें तत्काल मोटरेबल किया जाये एवं निर्धारित समयावधि में स्थायी पुनर्स्थापन का भी कार्य पूर्ण कराया जाये, जिससे जनता को आवागमन में कोई भी असुविधा न हो अन्यथा की दशा में फर्म के विरूद्ध कठोरतम् कार्यवाही की जायेगी।


समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने जनपद में निर्माणाधीन कार्यो एवं पूर्व में कराये गये कार्यो का निरीक्षण किया गया। जिसके अन्तर्गत मछलीशहर पड़ाव, बदलापुर पड़ाव, सद्भावना तिराहा होते हुये हरईपुर ड्रेन (टैपिंग प्वाइंट) का निरीक्षण किया गया और निर्देशित किया गया कि खोदी गयी सड़को को निर्धारित समयावधि के अन्दर पूर्ण करायें आदेशों की अवहेलना की स्थिति में कार्यकारी फर्म के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।  


इस दौरान सचिन सिंह, अधिशासी अभियन्ता व जूनियर इंजीनियर, निर्माण खण्ड, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय), जौनपुर, आशीष सिंह, परियोजना प्रबन्धक, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, वाराणसी, श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, जौनपुर, श्री पवन कुमार, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, जौनपुर, कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन, प्रा0लि0, नोएडा (उ0प्र0) के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री अर्पित सिंघल, साईट इन्चार्ज श्री वेदप्रकाश मिश्रा व अन्य लोग उपस्थित रहे।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    HomeTrendingVideosStoriesProfile