JAUNPUR NEWS : यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत चंदवक थाना क्षेत्र के स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी सेतु पर, कृतिम हेलीकॉप्टर लगाकर जन प्रतिनिधियों को यह चेताया गया कि, यह दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र है कृपया प्रतिनिधि हेलीकॉप्टर का प्रयोग करें।
जानकारी प्राप्त यह हुई है कि मुआवजे को लेकर एन, एच, 233 अधिकारियों व किसानों के बीच खींचतान मची हुई है, इस खींचतान का प्रभाव दुर्घटना पर भी पड़ा है। बता दे कि आए दिन हो रही दुर्घटना को देखते हुए आज किसानों ने टूटे-फूटे लोहे के टुकड़ों को जोड़कर एक कृतिम हेलीकॉप्टर बनाकर चंदवक स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सेतु के पास सांसद, विधायक को हेलीकॉप्टर से आने जाने का स्लोगन लगाया, इस स्लोगन को देखकर वहां से गुजरने वाले यात्री सांसद, विधायक व सरकार को तंग कसते हुए नजर आ रहें है।