जौनपुर न्यूज़ । यूपी के जनपद जौनपुर के बदलापुर तहसील अंतर्गत खतौनी में नाम दर्ज करने के लिए घूस लेने वाले लेखपाल यशपाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। निलंबन की यह कार्यवाही तहसीलदार राकेश कुमार की जांच रिपाेर्ट पर हुई है।
आपको बता दे कि इस पूरे मामले की जानकारी को एसडीएम अर्चना ओझा ने शनिवार को दी है। ग्राम कुशहा निवासी चन्द्रप्रकाश मिश्र ने आईजीआरएस में शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि हल्का लेखपाल यशपाल खतौनी दर्ज करने के नाम पर किसानों का भारी पैमाने पर शोषण कर रहे हैं। चन्द्रप्रकाश मिश्र, ग्राम कुशहा के निवासी, ने आईजीआरएस में शिकायत पत्र देते हुए यह आरोप लगाया है कि हल्का लेखपाल यशपाल खतौनी दर्ज करने के नाम पर किसानों का शोषण कर रहे हैं।
शिकायत कर्ता चंद्रप्रकाश मिश्रा ने स्वंय घूस देने की बात शिकायती पत्र में बतायी है। एसडीएम अर्चना ओझा ने इस मामले की जांच के लिए तहसीलदार राकेश कुमार को निर्देशित किया। जांच में मामला साबित होने पर लेखपाल यशपाल को निलंबित कर दिया गया है। अब यह जांच नायब तहसीलदार वृजेन्द्र सिंह कर रहे हैं।