जौनपुर। जनपद के मुफ्तीगंज सखोई गांव निवासी किसान श्रीकांत पाठक के लाडले पुत्र, डॉ रविकांत पाठक, ने विहार में प्रवक्ता पद पर चयन होने पर ग्रामीणों को गर्वित और खुशहाल बना दिया। उनके स्वजन भी इस सफलता के लिए उत्साहित हैं। प्रवक्ता पद पर चयन की सूचना मिलते ही इनके करीबियों ने सोशल मीडिया पर बधाई का ढेर लगा दिया है।
आपको बताते चले कि रविकांत पाठक ने हाईस्कूल की पढ़ाई श्री नाल देव कुलदेव इंटर कालेज बेलांव से पूरी की, इसके बाद उन्होंने इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन की शिक्षा टी डी कालेज से प्राप्त की। इसके बाद, पोस्ट ग्रेजुएशन में पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से किया, और फिर इलाहाबाद युनिवर्सिटी से वनस्पति शास्त्र में सोध कर उन्होंने विद्योदय पब्लिक स्कूल पतौरा में दो साल तक अध्यापन कार्य किया।
रविकांत पाठक ने वर्तमान में मद्रास के एक प्रतिष्ठित मेडिकल की कोचिंग बतौर शिक्षक शिक्षण कार्य करते हुए विहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में वनस्पति शास्त्र में प्रवक्ता के पद पर चयन हुआ।