Type Here to Get Search Results !

जौनपुर न्यूज : एक ही परिवार के चार सदस्यो की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

● एक परिवार के चार सदस्यों की गुजरात में सड़क हादसे में मौत
● ट्रक के कार पर पलटने से हुआ हादसा

हादसे में मृतक परिवार अमित सिह प्रियंका व अयाना की फाइल फोटो 

महाराजगंज( जौनपुर) । क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ही परिवार के लोग बडौदा गुजरात में प्रवास करते है ।मुंबई शिरडी साईं बाबा दर्शन करने गये थे जहां से बड़ौदा वापस लौट रहे थे । परिजनो ने बताया बृहस्पतिवार देर शाम अहमदाबाद,मुंबई बॉर्डर सापुतारा के पास पहुंच कार खड़ी कर रुके थे इसी बीच लकड़ी लदा ट्रक आ गया जिसका टायर भ्रष्ट होने से अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया जिसमें सवार पांच में से चार लोगों की मौके पर मौत हो गई । एक महिलागंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है सूचना पर परिजन,ग्रामीण,रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुच गये वहीं घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

क्षेत्र के उदयभानपुर निवासी तालुकदार सिंह के पुत्र राम आमाश्रय सिंह अपने परिवार के साथ बडौदा गुजरात रहते है । जहां से एक कार में सवार उनका  दामाद 32 वर्षीय अमित कुमार सिंह,28 वर्षीय पुत्री प्रियंका सिंह,75 वर्षीय माता रमना देवी पत्नी तालुकदार सिंह, 52 वर्षीय पत्नी मीरा देवी व 3 वर्षीय नातिन अयाना दर्शन के लिए मुंबई शिरडी साइन बाबा गये थे जहां से बड़ौदा वापस लौट रहे थे मुंबई अहमदाबाद बॉर्डर सापुतारा के पास कार खड़ी कर रुके थे इसी बीच लकड़ी लदा ट्रक आ गया जिसका टायर भ्रष्ट हुआ जिससे ट्रक अनितंत्रित होकर खडी कार पर ही पलट गया । कार में दबने से बेटी,दामाद,मां और नातिन की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पत्नी मीरा सिंह गंभीर रूप से घायल है । घटना की सूचना पर परिजन,रिश्तेदार और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुच गये। लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।
हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +