REPORTED BY : अभिषेक यादव (जौनपुर)
EDITED BY : AVP NEWS 24
फ़ोटो - मयंक रॉय
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर अंतर्गत थाना जलालपुर क्षेत्र के लखमीपुर गांव निवासी मयंक राय पुत्र शंकर दयाल राय ने देश स्तर की परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए आरबीआई में रिसर्च ऑफिसर बनकर जनपद का नाम पूरे देश में रौशन किया हैं। इस बड़ी सफलता पर उनके करीबियों व नात रिश्तेदार में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
आपको बता दे कि मयंक राय पढाई लिखाई में शुरू से अव्वल रहा है, मयंक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उमानाथ सिंह विद्यालय से पूरी की है, और हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, और बीएससी को मुंबई से पूरा किया है। इसके बाद, उन्होंने एमएससी बी एच यू वाराणसी से करने के बाद आईआईटी बॉम्बे से पीएचडी कर रहे हैं। दो दिन पहले, रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया सर्विस बोर्ड की परीक्षा के परिणाम में, मयंक ने सफलता प्राप्त करके आरबीआई में रिसर्च ऑफिसर के पद को हासिल किया है।मयंक की बड़ी सफलता से दादा अशोक कुमार राय, चाचा दीनदयाल राय, योगेश नारायण राय, भाई रितिक राय सहित पूरा परिवार में खुशी का माहौल छाया हुआ है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now