search_avp

पसंद की खबरें प्राप्त करने के लिए यहां टाइप करें !

जौनपुर न्यूज : आवारा पशुओ से किसान परेशान ! खून पसीने की गाढ़ी कमाई की फसल कर रहे चौपट

रिपोर्ट - चंदन यादव (जौनपुर)

महराजगंज । क्षेत्र में आवारा पशु लगातार किसानों की फसलों को नुकसान पहुचा रहे हैं। यद्यपि प्रदेश के मुखिया ने आवारा पशुओ को आश्रय देने की जिम्मेदारी ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान को दे रखी है। परन्तु ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान इस दिशा में कोई ठोस कदम नही उठा पा रहे हैं। जिस कारण किसानो की फसल बरबाद हो रही है। ग्राम गद्दोपुर निवासी अभिषेक यादव हीरालाल दीपचन्द दयाराम सुबाष ने बताया कि उनके गांव एक दर्जन से अधिक आवारा पशु फसलो को भारी नुकसान पहुचा रहे है, जबकि वही दो किमी की दूरी पर दो जगह गोशाला भी है अमारी और सीड़ गोशाला में सैकडो आवारा पशुओ की उचित व्यवस्था भी है। फिर भी आवारा पशुओ को गोशाला में नही भेजवाया जा रहा है। इसी तरह कोबी गद्दोपुर बसहरा कला कोबा आदि कई गांवो के किसानो की फसल आवारा पशु नष्ट कर रहे है। जिससे किसानों में रोष व्याप्त है।

सम्बंधित खबरें  👇