Up News : समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 19 प्रत्याशियों की घोषणा,जानें कौन कौन है प्रत्याशी
Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
Avp News24मंगलवार, जनवरी 30, 2024
रिपोर्टर - डॉ.दशरथ यादव गभीरन (जौनपुर)
Up News : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी की। उन्होंने आज 19 उम्मीदवारों के नामों को सार्वजनिक किया है।
बताते चलें कि इस समय सपा की तरफ से PDA यात्रा जन चौपाल कार्यक्रम चल रहा है जिसमें पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक फॉर्मूला को साधते हुए प्रत्याशियों का चयन किया गया है जिसमें सभी पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक प्रत्याशी शामिल है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर