REPORTED BY : कुन्दन निषाद
EDITED BY : AVP NEWS 24
केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के सरायबीरू मोहल्ले में डॉक्टर जितेन्द्र बहादुर सिंह और डॉक्टर रंजीता सिंह का रेलवे स्टेशन रोड पर दो मंजिला मकान है। नीचे की मंजिल गेस्ट हाउस के लिए किराए पर दिया गया है। जबकि ऊपर की मंजिल पर डॉक्टर दंपति का आवास है।
जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 11 से 12 बजे के बीच दो बाइक से चार से पांच बदमाश मकान पर पहुंचे और डॉक्टर के आवास का दरवाजा पीटने लगे। दरवाजा नहीं खोलने पर बदमाश बाहर निकल गए और ईंट पत्थर लेकर दरवाजा और खिड़की पर फेंकने लगे। उन्होंने सीसी टीवी कैमरे को भी तोड़ने का प्रयास किया।
पत्थर लगने से आवास के खिड़की और दरवाजे का शीशा टूट गया। इतने में डॉक्टर का पालतू कुत्ता भौंकते हुए बाहर निकल गया जिसके बाद बदमाश गाली देते और फायरिंग करते हुए भाग गए। डॉक्टर जेबी सिंह ने 112 नंबर पर पुलिस को घटना की सूचना दी।