जौनपुर । जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देश में अपराध की रोकथाम एवं अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष खुटहन अरविन्द कुमार सिंह व थानाध्यक्ष खेतासराय चन्दन कुमार राय मय हमराही कर्मचारीगण की सहायता से बीती रात्रि (12/12/2023) वाहन चेकिंग के दौरान पोटरिया मोड़ गभिरन पर दो अन्तर्जनपदीय शातिर गो-तस्कर से मुठभेड़ हो गई जिसमे पुलिस ने एक घायल शातिर को गिरफ्तार कर लिया और वही दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मो. आजम उर्फ गुड्डू पुत्र अब्दुल मन्नान निवासी ग्राम पटैला जनपद जौनपुर के कब्जे से एक देशी तमन्चा 315 बोर तथा 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोटर साइकिल साथ बरामद किया गया। मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।