अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : कलक्ट्रेट परिसर में डीजल डालकर दंपति ने किया आत्मदाह की कोशिश, डीएम के वाहन चालक ने बचाई जान


जौनपुर । यूपी के जनपद जौनपुर लाइन बाजार थाना क्षेत्र में गयासपुर गांव से एक दंपति ने डीजल तेल से आत्मदाह का प्रयास किया लेकिन मौके पर एक वाहन चालक ने दौड़कर उसे बचा लिया । यह घटना दिन के 12 बजे के लगभग कलक्ट्रेट परिसर में हुआ, बात दे कि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के सामने एक बड़ी घटना होने से टल गई। ग्रामीणों के मुताबिक, जमीन के विवाद ने एक बड़े विवाद का कारण बनाया है। इस घटना का प्रारंभ जमीन संबंधित विवाद से हुआ है।

आरोप है कि अमृत लाल ने खेत में बबुल के पेंड़ की टहनी काटी थी जिसे लेकर  मारकण्डेय के परिवार के लोगो ने विरोध जताते हुए पुलिस को बुलाया और रोकवा दिया। बता दे कि इस पूरे विवरण को लेकर अमृत लाल ने अपनी पत्नी को लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गया। जहाँ इस मामले में बिना सोचे समझे वहां डीजल उड़ाकर आत्मदाह का प्रयास करने की कोशिश किया, वहां मौजूद डीएम के वाहन चालक ने ऐसे होता देखा तो पुलिसकर्मियों की मदद से वह दौड़कर पकड़ लिया जहां दोनों दम्पत्ति की जान बच गई, और किसी बड़ी घटना को नहीं होने दिया। जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। बताया गया कि इस पूरे मामले में अमृत लाल को कब्जा भी मिल चुका है, लेकिन जमीन के विवाद की वजह से उसने यह कदम उठाया। डीएम ने बताया कि अमृत लाल ने आत्मदाह का प्रयास करने के पीछे की वजह जांची जा रही है और सम्बंधित अधिकारियों द्वारा उचित कदम उठाए जाएंगे।


हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +